एसएच 17 पर आपस में टकराई तीन गाड़ियां, पुलिस ने कब्जे में लिया तीनों गाड़ी।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के सहरसा जाने वाली मुख्य मार्ग एसएच 17 पर रविवार की सुबह अनियंत्रित अवस्था में रॉन्ग साइड से सहरसा की तरफ से आ रही टाटा नेक्सन गाड़ी ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी। सबसे पहले इमरजेंसी हॉस्पिटल में काम से जा रहे डॉक्टर दंपती की गाड़ी में टक्कर मारी जिसके बाद पीछे से आ रही एक बोलेरो भी पलट गई।
तीनों गाड़ी मौके पर ही भयानक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि जानमाल की क्षति नहीं हुई है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया है।
टाटा नेक्सन चला रहे गांडोल थाना महिसी सहरसा निवासी गलत दिशा से आ रहे थे। इसी क्रम में सोनकी दलान के पास मेडिकल इमरजेंसी ऑपरेशन के काम से सहरसा जा रहे डॉक्टर दंपती गौरव कुमार और उनके साथ उनकी पत्नी डॉक्टर प्रशांता की गाड़ी एमजी हेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे आ रहे संगम कुमार पासवान की गाड़ी बोलेरो जो कि अपनी पत्नी नेहा कुमारी और अपने दो बच्चों सिद्धांत के साथ अपने ससुराल बेहट से अपने घर सोरबजार जा रहे थे को टक्कर मारी। बोलरो सड़क पर दो तीन बार पलट गई। हालांकि कुछ को केवल हल्की चोटें आईं।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस हेल्पलाइन 112 पर जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर बिरौल थाना की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और सड़क की सेवा फिर बहाल की।
डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि वो प्राइम हॉस्पिटल दरभंगा में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी प्रशांता डीएमसीएच के गायनिक डिपार्टमेंट में कार्यरत है। एक मेडिकल इमरजेंसी के लिए हॉस्पिटल सहरसा जा रहे थे। इसी क्रम में ये घटना हुई।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…