उड़ान स्कीम में नंबर वन दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए प्लास्टिक की कुर्सी मिलना दुर्भाग्यपूर्ण: संजय झा।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना में नबंर वन आने वाले दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को निर्माण कार्य के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक टेंडर नहीं हुआ है.
मंत्री संजय झा ने कहा कि यहां के यात्री पटना से दोगुने किराये पर सफर करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि पहले कहते थे बिहार सरकार जमीन नहीं दे रही है, अब जमीन दे दिया तो काम नहीं हो रहा है. अभी तक टेंडर नहीं निकाला गया है. उन्होंने बताया कि वे इस सिलसिले में एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिले थे और उनसे कहा कि बिहार सरकार जमीन दे रही है, शीघ्र टेंडर निकलवा दीजिएगा. ताकि लोगों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके. बिहार सरकार तो फरवरी में बचे हुए जमीन भी दे ढ़ी. तो फिर देरी किस बात हो रही है. टेंडर निकाल कर काम शुरू होना चाहिए.
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…