Home Featured तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दम्पत्ति जख्मी।
May 7, 2023

तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दम्पत्ति जख्मी।

दरभंगा: जिले के सिमरी थानाक्षेत्र अंतर्गत कंसी में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पत्नी का इलाज कराकर दरभंगा से बाइक से लौट रहे दंपती को ठोकर मार दी। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर ठोकर मारने के बाद बोलेरो का चालक गाड़ी लेकर मुजफ्फरपुर की ओर भागने में सफल रहा। ठोकर लगने के बाद पति-पत्नी को सड़क पर बेहोश हालत में देख बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

सिमरी पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के पिरौछा निवासी 35 वर्षीय राजा कुमार एवं उसकी पत्नी खुशबू देवी को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। सिर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण राजा कुमार की हालत नाजुक देख उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है। जख्मी खुशबू कुमारी की हालत स्थिर बताई गई है।

Advertisement

खुशबू ने बताया कि वह दरभंगा से अपना इलाज कराकर पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी कि कंसी के पास यह घटना हो गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद्र ने राजा कुमार की हालत गंभीर बतायी है।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…