Home Featured टेंपो एवं ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में सात गंभीर रूप से जख्मी।
May 7, 2023

टेंपो एवं ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में सात गंभीर रूप से जख्मी।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अतरबेल-भरवाड़ा पथ पर भरवाड़ा बाजार में रविवार को टेंपो एवं ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में टेंपो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान तीन की हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया।

Advertisement

बताया गया है कि अतरबेल की ओर से पैसेंजर को लेकर टेंपो भरवारा बाजार आ रहा था। इधर भरवाड़ा से तेज रफ्तार से निकल रहा ट्रैक्टर जैसे ही टेलीफोन एक्सचेंज के करीब पहुंचा कि टेंपो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मची चीख-पुकार में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जख्मियों को सिंहवाड़ा सीएससी में भर्ती कराया। जख्मी सिंहवाड़ा निवासी राम विजय की पत्नी नूतन देवी, सीमा कुमारी, भोला यादव, गुड़िया कुमारी, रिया कुमारी, जगदीश साह एवं नीतू कुमारी का इलाज सिंहवाड़ा सीएससी में शुरू किया गया। जख्मी चंदेश्वरी देवी की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद्र ने इसे भी डीएमसीएच रेफर किया है।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…