Home Featured रिश्तेदार के शादी में डांस कर रहे युवक पर चढ़ी डीजे ट्रॉली।
May 7, 2023

रिश्तेदार के शादी में डांस कर रहे युवक पर चढ़ी डीजे ट्रॉली।

दरभंगा: रिश्तेदारी में हो रहे शादी समारोह में डीजे की धुन पर डांस कर रहे युवक के ऊपर डीजे ट्रॉली चढ़ने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में हुई इस घटना के बाद परिजनों ने जख्मी युवक दरभंगा स्टेशन के पास स्थित पासवान चौक निवासी शंभू पासवान के पुत्र सोनू कुमार को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पैगंबरपुर के वार्ड छह के वार्ड सदस्य शिव शंकर पासवान के यहां लड़की की शादी में बहुत से रिश्तेदार आए थे। रविवार की शाम बारात आने से पूर्व देवी पूजन के लिए डीजे ट्रॉली के साथ निकली टोली में बड़ी संख्या में लोग डांस कर रहे थे। इसी बीच ट्रॉली का चक्का सोनू कुमार के ऊपर चढ़ गया।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…