पूर्व विधान पार्षद ने शहरवासियों को बंदरो के उत्पात से निजात केलिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
दरभंगा: पूर्व विधान पार्षद प्रो विनोद कुमार चौधरी ने बंदरों के आतंक से निजात केलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि शहर में लहेरियासराय एवं दरभंगा के निवासी परेशान हैं। लेकिन सरकार एवं प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है। उनसे तत्काल समाधान की दिशा में प्रयास करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि दरभंगा एवं लहेरियासराय शहर के लगभग सभी वार्डों में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। विशेष रुप से मिर्जापुर, मिश्र टोला, बांग्लागढ, शुभंकरपुर, बलभद्रपुर, शिवसागर, रामानंद पथ, लक्ष्मीपुर सहित दर्जनों मोहल्ले में बंदरों के उत्पात से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बंदरों के उधम से बिजली कनेक्शन, टेलीविजन कनेक्शन, पानी की टंकी पर सबसे अधिक संकट आता है। वहीं दरवाजा – खिड़की कभी भूल से भी खुला रह गया तो बंदरों का झुंड घर में घुसकर पूरे घर को तहस-नहस कर देता है। अतः इनके उत्पात से निजात का उपाय होना आवश्यक है।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…