Home Featured पूर्व विधान पार्षद ने शहरवासियों को बंदरो के उत्पात से निजात केलिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
May 7, 2023

पूर्व विधान पार्षद ने शहरवासियों को बंदरो के उत्पात से निजात केलिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

दरभंगा: पूर्व विधान पार्षद प्रो विनोद कुमार चौधरी ने बंदरों के आतंक से निजात केलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि शहर में लहेरियासराय एवं दरभंगा के निवासी परेशान हैं। लेकिन सरकार एवं प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है। उनसे तत्काल समाधान की दिशा में प्रयास करने की अपील की है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दरभंगा एवं लहेरियासराय शहर के लगभग सभी वार्डों में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। विशेष रुप से मिर्जापुर, मिश्र टोला, बांग्लागढ, शुभंकरपुर, बलभद्रपुर, शिवसागर, रामानंद पथ, लक्ष्मीपुर सहित दर्जनों मोहल्ले में बंदरों के उत्पात से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बंदरों के उधम से बिजली कनेक्शन, टेलीविजन कनेक्शन, पानी की टंकी पर सबसे अधिक संकट आता है। वहीं दरवाजा – खिड़की कभी भूल से भी खुला रह गया तो बंदरों का झुंड घर में घुसकर पूरे घर को तहस-नहस कर देता है। अतः इनके उत्पात से निजात का उपाय होना आवश्यक है।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…