पैसे के लेन देन के विवाद में दवा व्यवसायी को मारपीट कर किया घायल।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: मंगलवार की देर शाम शहर के बेंता ओपी क्षेत्र के डीएमसीएच परिसर में टीवीडीसी वार्ड के समीप एक दवा व्यवसायी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर देने का मामला सामने आया। दवा व्यवसायी को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल दवा व्यवसायी की पहचान शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के कादिराबाद निवासी शम्भू साह के पुत्र मनोज कुमार शाह के रूप में हुई है।मनोज साह की दवा दुकान हॉस्पिटल रोड में आउटडोर के निकट अवस्थित है।
घटना के संबंध में घायल दवा व्यवसायी मनोज साह ने बताया कि इंदु ठाकुर उर्फ ललन ठाकुर से पैसे के लेन देन को लेकर उनका विवाद चल रहा है। उन्होंने इंदु ठाकुर का सारा हिसाब चुकता कर दिया है। पर वह गलत बिल बनाकर पैसा देने केलिए दवाब डाल रहा है। मंगलवार की शाम इंदु ठाकुर ने पैसे का हिसाब कर लेने केलिए उन्हें फोन कर मिलने को कहा। जब वह मिलने के दुकान से निकले, उसी समय टीवीडीसी रोड में इंदु ठाकुर तीन चार लोगों के साथ पहले से मौजूद था। उनके पहुंचते ही उनलोगों ने उनपर हमला कर दिया। उनलोगों ने लाठी, लोहे के रॉड एवं बंदूक के बट से उनकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उनकी जेब से 35 हजार रुपये, सोने का चेन एवं महत्वपूर्ण कागजात छीन लेने का भी आरोप मनोज साह ने लगाया है। साथ ही उनका बाइक एवं मोबाइल लेकर भी इंदु ठाकुर भाग गया।
मनोज साह ने बताया कि स्थानीय लोगों के जुट जाने के कारण इंदु ठाकुर एवं उनके साथियों को भागना पड़ा तथा उनकी जान बच सकी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बेंता ओपी को दी गयी है।
जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।
दरभंगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोमवार को तीन लाशे मिली है। इसमें अहले सुबह भालपट्ट…