बारिश से जलमग्न हुआ शहर, नालों के खुले कल्वर्ट बन रहे दुर्घटनाओं का सबब।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा : दरभंगा में शनिवार को हुई भारी बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। बारिश के पानी में गली-मोहल्ले की तमाम सड़के डूब गईं। मुहल्लों एवं सड़कों पर दो से तीन फ़ीट तक पानी जमा हो गया। पानी ओवरफ्लो होने से नाला और सड़क का भेद मिट गया। सड़क पानी में विलिन हो जाने से गली-मोहल्ला जलमग्न हो गया। नाले के खुले कलवर्ट के कारण लहेरियासराय स्वीट होम चौक के पास एक मालवाहल ऑटो फंस कर धंस गया।
शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों एवं दुकानों में भी वर्षा का पानी घुस जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। साथ ही उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में पानी घुसने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरअसल, सुबह करीब 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मुसलाधार बारिश हुई। इससे पूर्व रुक-रुककर बूंदा-बांदी होती रही। बारिश के पानी से अधिकांश मोहल्ले की सड़क व नाला पानी में डूबे रहे। घरों तक में पानी प्रवेश कर गया। पानी उपछने में परिवार के सदस्यगण जुटे रहे. पुरुष, महिला, बुजूर्ग व बच्चे बर्त्तनों के सहारे घरों में घुसे पानी को उपछते रहे। कुछ जगह मोटर के सहारे पानी निकालने की जद्दोजहद करते रहे। हालांकि चरमराई बिजली व्यवस्था के कारण मोटर बंद होने से पानी निकालने के लिये बर्त्तनों का सहारा लोगों को लेना पड़ा।
शहर के मुख्य रूप से लक्ष्मीसागर, कटरहिया, जेपी चौक से विद्धापति चौक रुट, बीरा, सुंदरपुर, परमेश्वर चौक से बापू चौक वाली रुट, पटेल चौक, आजमनगर, कादिराबाद, दरभंगा टावर, निगम कार्यालय रोड व नगर भवन चौरंगी, सीएम साइंस कॉलेज परिसर, भगवानदास मोहल्ला, जेठियाही, रामजानकी मंदिर रोड, बंगांली टोला, बलभद्रपुर, इमामबाड़ी, दारू भट्ठी चौक, कटरहिया उर्दू, शुभंकरपुर, कटहलबाड़ी सिंधी टोला, छपकी आदि दर्जनों मोहल्ले जलमग्न दिखे।
जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।
दरभंगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोमवार को तीन लाशे मिली है। इसमें अहले सुबह भालपट्ट…