बाल विवाह उन्मुखीकरण को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।
दरभंगा: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन यूएस के सौजन्य से कार्ड्स दरभंगा के तत्वावधान में मंगलवार को कटहलवाड़ी स्थित जानकी विवाह भवन में बाल विवाह मुक्ति को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव शशि भूषण प्रसाद ने की।
जिला समन्वयक नारायण कुमार मजूमदार के सफल नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक सुनील झा एवं सहायक प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह ने बाल विवाह से संबंधित विभिन्न गतिविधियों से प्रशिक्षणार्थी सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। इसमें पूरे भारत में बाल विवाह के विरुद्ध कैलाश सत्यार्थी के आह्वान को साकार करने के लिए आगामी 16 अक्टूबर को कैण्डल मार्च, मानव चेन एवं जागरूकता रैली के माध्यम से अपने क्षेत्र के साथ- साथ बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम के अधीन अपने क्षेत्र के सरकारी अधिकारी, पुलिसकर्मी, शिक्षक, आईसीडीएस के पदाधिकारीगण एवं आशा, आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका, वार्ड से प्रखंड एवं जिला समेत विभिन्न बाल संरक्षण समितियों, जनप्रतिनिधियों समाजिक कार्यकर्ताओ की भूमिका को दर्शाने हेतु विचार विमर्श किया गया। इसमें दरभंगा प्रमंडल से बीस लाख से अधिक लोगों की भागीदारी का अनुमान लगाया गया है। इस उद्देश्य से सभी वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सक्रिय करने हेतु प्रखंड परियोजना पदाधिकारी के सहयोग लिया जाएगा।
कार्यक्रम में मधुबनी के जिला समन्वयक अभिषेक चन्द्र, दरभंगा के सह समन्वयक अजय कुमार आदि के अलावा मनोहर कुमार झा, विजय कुमार, कुमारी अर्चना, माण्डवी कुमारी, भावना देवी, मधुलता, शिवगंगा देवी, नीलांबर प्रसाद, राधे श्याम ठाकुर, सुनिल पासवान सहित कई लोगों ने अपने – अपने विचार रखे। साथ ही अपने अपने क्षेत्र वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को पत्र देकर जागरूक करने एवं भरपूर सहयोग प्रदान हेतु आग्रह किए।
वार्ड से प्रखंड व जिला समेत विभिन्न बाल संरक्षण समितियों , जनप्रतिनिधियों, समाजिक कार्यकर्ताओ की भूमिका को दर्शाने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं भरपूर सहयोग प्रदान हेतु आग्रह किए।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…