Home Featured 28 सितंबर को लगेगा नि:शुल्क रेबीज का टीका।
September 26, 2023

28 सितंबर को लगेगा नि:शुल्क रेबीज का टीका।

दरभंगा: आगामी 28 सितंबर को जिले भर में रैबीज का टीका निशुल्क लगाया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए दरभंगा के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुधेन्दु ने बताया कि 28 सितंबर को पूर्वाह्न 8:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक शल्य पशु चिकित्सालय लहेरियासराय, पशु चिकित्सालय लक्ष्मी सागर, अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय बिरौल एवं अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय बहेड़ी में नि:शुल्क रेबीज का टिका (कुत्ता पालकों) पशु पालकों को दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिए उन्हें अपने कुत्ता(पशु) के साथ पशु चिकित्सालय आना होगा।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…