सांसद के बयान में आये नये टर्म-कंडीशन से फिर एम्स निर्माण में फंसा पेंच!
दरभंगा: दरभंगा एम्स को लेकर सांसद गोपालजी ठाकुर के दो दिन पूर्व आये बयान के बाद एम्स पर राज्य और केंद्र सरकार में जारी गतिरोध समाप्त होने की उम्मीद जगी। परंतु बुधवार को पुनः सांसद के आये बयान में लगे नये टर्म एंड कंडीशन से यह साबित हो गया कि इस पर राजनीति इतनी आसानी से थमने वाली है। दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने दो दिन पहले नगर निगम की बैठक के दौरान कहा था कि यदि राज्य सरकार शोभन में ही एम्स बनाना चाहती है तो केंद्र सरकार भी तैयार है।
बताते चलें कि केंद्रीय टीम द्वारा उक्त स्थल को रिजेक्ट कर देने के बाद एम्स निर्माण अधर में लटक गया था। पर गोपालजी के इस बयान के बाद सबको लगा कि अब गरीरोध समाप्त हो गया। पर बुधवार को सांसद के नये बयान ने जता दिया कि एम्स निर्माण के श्रेय के खेल में इतनी आसानी से पिछड़ने वाले नही हैं।
दरअसल, बुधवार को इस मुद्दे पर आयोजित प्रेस वार्ता में दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर सांसद गोपालजी ठाकुर ने दो अक्टूबर से अनश्चितकालीन अनशन का ऐलान कर दिया। गांधी जयंती के अवसर पर सांसद एकमी-शोभन के बीच राज्य सरकार की ओर से एम्स निर्माण के लिए चिन्हित स्थल पर अनशन पर बैठेंगे।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगभग 15 नए एम्स की स्थापना की गई है। पीएम दरभंगा एम्स को लेकर काफी गंभीर हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से 200 एकड़ उपयुक्त जमीन नहीं देने के कारण एम्स निर्माण अधर में लटका हुआ है। दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर राज्य सरकार पर कुचक्र रचने का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि राज्य सरकार दरभंगा एम्स निर्माण के लिए एक तय समय सीमा के भीतर 200 एकड़ उपयुक्त जमीन सहित अन्य मूलभूत सुविधा मुहैया करवाए और दरभंगा एम्स पर राजनीति छोड़ एम्स निर्माण में सहयोग करें।
सांसद ने कहा कि केंद्र की टेक्निकल टीम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य सचिव, भारत सरकार ने एकमी-शोभन में एम्स निर्माण के दौरान उत्पन्न होने वाली कई तकनीकी कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए बिहार सरकार को 26 मई को पत्र भेजा था। उस पत्र का जवाब आज तक राज्य सरकार ने नहीं दिया है। राज्य सरकार शोभन के 30 फीट गड्ढे वाली जमीन पर एम्स निर्माण को लेकर अड़ी हुई है, जबकि आजतक उक्त जमीन का सीमांकन तक नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यहां 36 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण भी करना था, जो आज तक नहीं किया गया है।
उन्होने कहा कि यदि राज्य सरकार शोभन में ही एम्स बनाना चाहती है तो पहले समय सीमा के अंदर जमीन अधिग्रहण कर उसे भरवाकर एवं बाउंड्री कराकर उपलब्ध करवाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बरगलाना छोड़कर, कबतक इसे पूरा करके देगी, यह सार्वजनिक रुप से बताये। इसी मांग को लेकर उनके द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…