Home Featured जीविका द्वारा वार्षिक आमसभा आयोजित, पेश हुआ एक साल का ब्योरा।
September 27, 2023

जीविका द्वारा वार्षिक आमसभा आयोजित, पेश हुआ एक साल का ब्योरा।

दरभंगा: एकता जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा बुधवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

जिसमें, बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सामुदायिक वित्त प्रबंधक ब्रजकिशोर कुमार एवं प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक रविशंकर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर सीएलएफ ने समूह द्वारा एक वर्ष में किये गये कार्यों का विवरण व खर्चे का ब्योरा प्रस्तुत किया। एवं आगमी वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

वहीं अच्छा कार्य करने वाले समूह के कर्मियों का हौसला अफजाई किया गया।

वित्त प्रबंधक ब्रजकिशोर कुमार और बीपीएम रविशंकर ने इनके अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए जीविका से जुड़ीं दीदियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही घर में बैठीं महिलाओं को इनसे सिख कर आत्मनिर्भर बनने की अपील किया।

Advertisement

बीपीएम ने बताया कि जीविका ने महिलाओं को एक नया आयाम दिया है। इससे जुड़कर वे अब सशक्त हो रही है। इसमें काम करने वाली कई समूह की दर्जनों महिलाएं आज पुरी तरह आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।

इस दौरान कमल फेडरेशन के एफडीई जितेंद्र कुमार शर्मा, एसी सुरभि कुमारी, सरोज कुमार, सीसी शंभू ठाकुर, पुष्पा कुमारी, सीएलएफ समन्वयक राजू कुमार सिंह, बुक कीपर राधा देवी, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…