एम्स निर्माण के लिए होने वाले धरना की तैयारी तेज, सांसद ने लिया जायजा।
दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर और मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने आगामी दो अक्टूबर से शोभन में शुरू होने वाले बेमियादी अनशन की तैयारी को देखने गुरुवार को बलिया मौजा स्थित गड्ढे वाली जमीन पर पहुंचे।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार ने जान-बूझकर आठ वर्षों से एम्स के लिए आवश्यक 200 एकड़ जमीन मुहैया नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सच्चाई जानती है कि कौन सी पार्टी एम्स पर राजनीति कर रही है। सांसद डॉ. अशोक यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एम्स फोबिया हो गया है। उनको लगता है कि दरभंगा में अगर एम्स बन जाएगा तो भाजपा को लाभ मिल जाएगा। लेकिन उन्हें मालूम नही है कि भाजपा विकास करके दिखाती है ना कि विकास परियोजना को रोककर राजनीति करती है।
विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में एम्स बन जाने से मिथिला के अलावा नेपाल तक के लोग लाभान्वित होंगे। एम्स का विरोध करना महागठबंधन सरकार को बहुत भारी पड़ेगा। मौके पर हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, अरुण कुशवाहा, श्यामा चरण झा, संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुजीत मल्लिक, ज्योति कृष्ण झा लवली, अभयानंद झा, प्रेम कुमार मिश्रा रिंकू, विजय चौधरी, मणिकांत मिश्र, अमलेश झा, उमेश चौधरी, राधेश्याम झा, रामज्ञा चौधरी, भरत चौरसिया, सुजीत चौधरी, कृष्ण भगवान झा, मुनींद्र यादव आदि थे।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…