जिप सदस्यों के रिहाई के लिए एमएसयू ने शुरू किया भूख हड़ताल।
दरभंगा: जिप सदस्य सागर नवदिया व अमित कुमार ठाकुर की रिहाई की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नेतृत्व में नारायण मिश्रा, कृष्ण मोहन झा एवं गौतम झा ने पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठे।
वक्ताओं ने कहा कि झूठे मुकदमे में जिप सदस्यों को फंसाकर जेल भेजा गया है। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह भूख हड़ताल अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ शुरू की गयी है। हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो अन्यथा भूख हड़ताल को चरणबद्ध तरीके से चलाएंगे। मौके पर अविनाश भारद्वाज, विद्या भूषण राय, शिवेंद्र वत्स, राष्ट्रीय सचिव राज पासवान, चंदू मिश्रा, उमेश कुमार मुखिया, राजीव कुमार, सुमित झा आदि थे।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…