Home Featured एम्स को लेकर महागठबंधन के लोग कर रहे हैं अनर्गल बयानबाजी : सांसद।
September 29, 2023

एम्स को लेकर महागठबंधन के लोग कर रहे हैं अनर्गल बयानबाजी : सांसद।

दरभंगा: सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने अलीनगर के मोतीपुर में जनसंपर्क कर बिहार सरकार द्वारा षड्यंत्रकारी एम्स विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा 8 वर्षों से दरभंगा एम्स को जान-बूझकर अटकाने, लटकाने व भटकाने के खिलाफ आगामी 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) से होने वाले अनिश्चितकालीन अनशन में बड़ी संख्या में आप लोग शामिल हों। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा एकमी-शोभन के बीच चिन्हित गड्ढा वाले स्थल (मौजा-बलिया) में अनशन किया जाएगा।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार अपने बयान में पत्रकारों को प्रस्तावित स्थल का दौरा कर निरीक्षण करने का आमंत्रण दे चुके है, परंतु शोभन-एकमी के बीच अवस्थित उक्त गढ्ढे वाले जमीन की यथास्थिति से राज्य के मुख्यमंत्री परिचित है। इसीलिए आज तक पत्रकारों के साथ इसका निरीक्षण नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनके नुमाइंदे मंत्री, विधायक व विधान पार्षद जमीन की सच्चाई बताने व दिखाने की स्थिति में नहीं है। इसलिए अनर्गल एवं हवा हवाई बयानबाजी करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता-जनार्दन को इस जमीन की वस्तु स्थिति और जमीनी हकीकत से अवगत कराएंगे। सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार के जो चाटुकार सलाहकार दरभंगा एम्स पर झूठी बयानबाजी कर रहे हैं, उसका भी पर्दाफाश होना तय है। उन्होंने कहा कि इस अनशन से पूरा महागठबंधन सरकार डरी हुई है, क्योंकि दरभंगा एम्स पर आम लोगों के बीच सभी का षड्यंत्रकारी चेहरा उजागर हो जाएगा और मिथिला की जनता इस घमंडिया गठबंधन को उखाड़ फेकेगी।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने जनसंपर्क दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिथिला व दरभंगा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार मिथिला, मैथिली और मिथिलावासी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक स्वर में अनशन का समर्थन करने की घोषणा करते हुए भारी संख्या में शामिल होने की बात कही।

Advertisement

मौक पर संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष लाल सहनी, मनोज यादव, मुखिया राजेश कुमार, रामनाथ सहनी, शीनाथ महतो, सरोज दास, विष्णुदेव यादव, बैजू यादव, राजेश पासवान, वैद्यनाथ साहु, अनिल ठाकुर, मुरारी मिश्र, पुरुषोत्तम सिंह, रामरतन यादव, रजनीश सुंदरम्, लक्ष्मीनारायण चौधरी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…