Home Featured मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए आरक्षण के कारण ही अमात समाज के लोगों को लीडरशिप में मिला अधिक मौका : मंत्री।
October 29, 2023

मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए आरक्षण के कारण ही अमात समाज के लोगों को लीडरशिप में मिला अधिक मौका : मंत्री।

दरभंगा: सीएम नीतीश कुमार द्वारा दिए गए आरक्षण के कारण ही अमात समाज के लोगों को लीडरशिप में अधिक मौका मिला है। 2006 के बाद इस समाज के कई लोग पंचायत प्रतिनिधि से शुरुआत कर विधानसभा व मंत्री पद तक पहुंचे हैं।

Advertisement

कन्हौली गांव में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय अमात महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सूबे के जल संसाधन व पीआरडी मंत्री संजय झा ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को आरक्षण दिया जिसका लाभ पुलिस एवं शिक्षक बहाली में मिला। बालिकाओं को प्रोत्साहन के लिए साइकिल एवं पोशाक देने का काम बिहार में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। बीपीएससी के रिजल्ट में प्रथम तीन में से दो लड़कियां बाजी मार ली।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक लाख 20 हजार शिक्षकों को एक साथ पटना में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। पूरे भारत के किसी भी राज्य में एक साथ इतने लोगों को नौकरी मिलने का इतिहास बन जाएगा। इस दौरान कई वक्ताओं ने अमात समाज के छात्रावास के लिए दरभंगा में खरीदी गई जमीन के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि उक्त भूमि के कागजात लेकर मिलें। उसकी पूरी तहकीकात कराकर निपटारा कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सिमरिया में घाट, धर्मशाला आदि का काम तेजी से चल रहा है, जो जून में पूरा हो जाएगा। जयनगर से कुशेश्वरस्थान तक कमला नदी के दोनों तटबंधों पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। कन्हौली गांव में पासवान टोल के पास नदी में 200 मीटर एवं अमात टोल के पास 110 मीटर घाट निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र हो सकता है। उन्होंने कहा कि भूगर्भ जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है, इसे सुरक्षित करने के लिए जल जीवन हरियाली योजना मुख्य भूमिका निभा सकती है।

उन्होंने कहा कि मैं अमात जाति के संवाद को एक वकील की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पटना में रखूंगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां जाति गणना कराकर रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है। शीघ्र ही आर्थिक गणना को भी सार्वजनिक किया जाएगा और उसी हिसाब से लोगों के विकास का योजना बनाई जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज मखाना का देश-दुनिया में काफी प्रचार-प्रसार हो रहा है, जो यहां के किसानों के लिए लाभदायक साबित हुआ है। पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक एकजुटता रखने की जरूरत है। शिक्षा से भी अपने समाज के बच्चों को जोड़कर रखते हुए आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने कहा कि अमात जाति को अतिपिछड़ा से अनुसूचित जाति में लाने की मांग सही है। इससे इस समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को काफी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम को राधेश्याम राय, जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल, प्रो. नागेंद्र राय, प्रमोद मंडल, डॉ. महेंद्र मंडल, प्रो. अखिलेश विभु, विनोद बिंदास, महेंद्र मंडल, घनश्याम राय, विपुल राय, अमन कुमार राय, महानंद राय, नारायण राय, कंटीर राय, अजीत राय, घनश्याम राय आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंत्री संजय झा, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन, पूर्व मुखिया अंजनी कुमार झा बबलू, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल, प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा सोहन, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदि का स्वागत किया गया।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…