Home Featured चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन का खेल हुआ सम्पन्न।
October 30, 2023

चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन का खेल हुआ सम्पन्न।

दरभंगा: बिहार सरकार के कला, संस्कृति एंव युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन का खेल में बास्केट बॉल एवं शतरंज प्रतिभागियों की प्रतियोगिता, प्रतिनियुक्त सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक, खेल संघ के तमाम पदाधिकारी, वरीय खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों द्वारा संपन्न कराया गया।

Advertisement

दरभंगा जिला के सभी प्रखण्डों से आये प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखाया। प्रत्येक दिन की तरह आज भी रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा मंच संचालन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम के उपरान्त जिला खेल पदाधिकारी परिमल द्वारा विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

बास्केट बॉल अण्डर – 14 में कृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल, बिरौल के खिलाड़ी विजेता तथा जी.डी गोईनका पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी उप-विजेता रहें। वहीं बालिका वर्ग में डी.पी.एस, कादिराबाद के खिलाड़ी विजेता तथा मध्य विद्यालय, औराही के खिलाड़ी उप-विजेता रहें।

बास्केट बॉल अण्डर – 17 में कृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी विजेता तथा होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी उप-विजेता रहे।

वहीं बालिका वर्ग में होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी विजेता तथा प्लस 2 हाई स्कूल, धनौली के खिलाड़ी उप-विजेता रही।

बास्केट बॉल अण्डर – 19 (बालक वर्ग) में के.एस कॉलेज के खिलाड़ी विजेता तथा उत्क्रमित उच्चविद्यालय, औराही के

Advertisement

खिलाड़ी उप-विजेता रहे।

वहीं बालिका वर्ग में प्लस 2 एम. उच्च विद्यालय, आनन्दपुर के खिलाड़ी विजेता तथा एम.आर.एम कॉलेज के खिलाड़ी उप-विजेता रहे।

शतरंज (बालक वर्ग) अण्डर – 14 में पब्लिक स्कूल के आर्यन कुमार ने प्रथम स्थान, माउंट समर कोल्वेन्ट के अच्युत शंकर झा ने द्वितीय स्थान तथा सेन्ड्रॉल इंग्लिश स्कूल के सौर श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान हासिल किया।

शतरंज (बालक वर्ग) अण्डर – 17 में माउन्ट समर पब्लिक स्कूल के प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान, एम.एल. एकेडमी के शिवम कुमार ने द्वितीय स्थान तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल के जय कुमार राय ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Advertisement

शतरंज (बालक वर्ग) अण्डर – 19 में के.एस कॉलेज के युवराज कुमार सिंह ने प्रथम स्थान, एम.आर.एस. एम कॉलेज, आनन्दपुर के प्रिंस कुमार ने द्वितीय स्थान तथा के.एस कॉलेज के सुमंत सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।

उक्त अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आशीष कुमार, मनीष कुमार, मनीष कोहली, शैलेन्द्र कुमार, विक्की विकास उपस्थित थे।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…