50 वर्ष पूरे होने पर दरभंगा प्रमंडल का जारी किया गया लोगो।
दरभंगा: दरभंगा प्रमंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में दरभंगा प्रमण्डल का लोगो जारी किया गया। दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त मनीष कुमार ने इसे जारी किया। इस लोगो का प्रयोग दरभंगा प्रमण्डल की पहचान बनेगी तथा विभिन्न अवसरों पर इसका प्रयोग किया जाएगा।
इसके साथ ही दरभंगा प्रमण्डल के 50वें स्वर्णिम वर्षगांठ के अवसर पर आयुक्त कार्यालय पर इस लोगो के साथ लाइट बोर्ड लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि दरभंगा प्रमण्डल का गठन 30 अक्टूबर 1973ई. को बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर किया गया।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…