प्रो दिलीप कुमार झा बने पुराण संकाय के अध्यक्ष।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के प्राध्यापक प्रो दिलीप कुमार झा अगले दो वर्षों के लिए पुराण संकाय के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। डॉ झा विभाग के अध्यक्ष एवं परीक्षा नियंत्रक के भी दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इस आशय की अधिसूचना सोमवार को कुलसचिव डा दीनानाथ साह ने जारी कर दी है। कुलपति डॉ शशिनाथ झा ने अपने कार्यालय कक्ष में डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा, कुलसचिव डॉ साह, सूचना वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में पत्र प्रो झा को सौंपा।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…