Home Featured पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया निजी अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन।
October 30, 2023

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया निजी अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन।

दरभंगा. शहर के बीबी पाकड़ स्थित अलहेलाल हॉस्पिटल में सोमवार को नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) की शुरुआत की गयी. पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री डॉ शकील अहमद ने एनआईसीयू का उद्घाटन किया. पांच बेड वाले एनआईसीयू को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इसे कई नयी तरह की मशीनों से सुसज्जित किया गया है.

Advertisement

उद्घाटन करते हुए पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एनआईसीयू है. इस क्षेत्र में इसकी शुरुआत होने से लोगों को लाभ होगा. वहीं अलहेलाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अहमद नसीम आरजू ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर से बेहतर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आइसीयू का नया भवन तैयार हो गया है. जल्द ही दस बेड वाले आइसीयू की शुरुआत की जाएगी.

Advertisement

इस अवसर पर महापौर अंजुम आरा, उपमहापौर नाजिया हसन के अलावा डॉ अंजार अहमद खान, डॉ नजीउल्लाह, डॉ शहनवाज वारसी, डॉ असगर अली, डॉ मो. तनवीर, डॉ मो. आजम, इजहार अहमद खान, जमील अहमद, शहरेयार गजाली उर्फ बॉबी, मो. दानिश, अविनाश कुमार, विशाल कुमार, मो. सुल्तान, शाहिल खान, शहनवाज, मो. जाहिद, अब्दुल सलाम आदि उपस्थित थे.

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…