Home Featured निरीक्षण के दौरान विधायक ने बच्चों को पढ़ाया।
October 31, 2023

निरीक्षण के दौरान विधायक ने बच्चों को पढ़ाया।

दरभंगा: बेनीपुर प्रखंड के दो विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को शिक्षक की उपस्थिति में बच्चों को विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी ने पढ़ाया।

Advertisement

बेनीपुर प्रखंड के पीताम्बरी प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर में औचक निरीक्षण के क्रम में विधायक प्रो. चौधरी ने शिक्षकों की उपस्थिति में वर्ग संचालन किया। इस दौरान उन्होंने आधारभूत संरचनाओं सहित कई मुद्दों की बारीकी से निरीक्षण किया। विधायक ने छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आदिकाल से ही यह परम्परा रही है कि बच्चों के बीच नैतिक शिक्षा का प्रचार हो ताकि बड़े होने पर उन लोगों को उत्तरदायित्व का बोध हो। मौके पर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, आनंदचन्द्र झा, अमित झा आदि थे।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…