कड़ी सुरक्षा के बीच होगा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. आंबेडकर सभागार में शुक्रवार को 11 बजे से जिप अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की प्रक्रिया होगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। इसे देखते हुए समाहरणालय परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास लगाया गया था। इसके बाद दोनों पदों पर 26-शून्य से अविश्वास पास हो गया था। लेकिन उस अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट की ओर से अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को अवैध करार दिया गया था। लेकिन विपक्षी खेमे के पार्षदों ने पुन डबल बेंच में रिट दायर कर दी थी। इसके बाद हुई सुनवाई में कोर्ट ने अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गई बैठक को वैध बताते हुए पुन वोटिंग की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद अध्यक्ष पद के वोटिंग के लिए 15 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…