Home Featured एसडीपीओ ने नेहरा थाना का किया औचक निरीक्षण।
July 3, 2024

एसडीपीओ ने नेहरा थाना का किया औचक निरीक्षण।

दरभंगा: एसडीपीओ, बेनीपुर आशुतोष कुमार ने बुधवार की शाम नेहरा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कै दौरान उन्होंने कुर्की पंजी, आगंतुक पंजी, अनुसंधान पंजी, तामिला वारंट पंजी निरोधात्मक कारवाई पंजी एवं ओडी रजिस्टर सहित अन्य पंजियों की गहनता से जांच की। साथ ही थाना में अंकित कांडों का भी अवलोकन किया तथा पदाधिकारियों को लंबित कांडों का त्वरित निश्पादित करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान थानाध्यक्ष राज किशोर राय, एस आई शिव कुमार राम, राघवेंद्र कुमार शर्मा, रंजीत कुमार सिंह, रोपनाव राम,ए एस आई मनोज कुमार राम, पांडव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर निरोधात्मक कारवाई करने का निर्देश देते हुए आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया। जांच के उपरांत उन्होंने बताया कि जांच में सभी रजिस्टर सही पाए गए हैं।

Advertisement

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…