बाढ़ को लेकर बनाया गया सूखा राहत कोषांग, पीड़ित परिवारों तक पहुंचाया जाएगा पैकेट।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखण्डों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच वितरण हेतु ड्राई राशन, फूड पैकेट तैयार करने के लिए जिला स्तर पर सूखा राहत कोषांग बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सूखा राहत कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी चित्रगुप्त कुमार, उप विकास आयुक्त, दरभंगा को बनाया गया है।
इसके साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं निदेशक, डीआरडीए. पवन कुमार को उक्त कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस.) रश्मि कुमारी एवं सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी को सहायक नोडल बनाया गया है।
उन्होंने सूखा राहत कोषांग के नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस.) की मदद से ड्राई राशन/फूड पैकेट तैयार करने में लगने वाले कर्मियों का ससमय प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपनी देख-रेख में सुखा राशन का पैकेट में डाली गयी सामग्री की गुणवत्ता सही है एवं खाने योग्य है कि जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मापतौल निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नोडल पदाधिकारी, सूखा राहत कोषांग को एक प्रमाण पत्र हस्तगत करायेंगे कि उक्त सूखा राशन पैकेट में डाली गयी खाद्य सामग्री का वजन सही है एवं निर्धारित मापदंड के अनुसार है तथा खाने योग्य है, तथा पैकेट में डाली गयी मोमबत्ती की साईज आदेशानुसार आपूर्ति की गई है। उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से आवश्यकतानुसार उक्त कार्य हेतु पदाधिकारी/कर्मी की नियुक्ति कर सकते है। सिविल सर्जन, दरभंगा को निदेश दिया गया कि आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में ओ.आर.एस. पैकेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
डीपीओ (आईसीडीएस.) को निदेश दिया गया कि उक्त कार्य में सेविका-सहायिका की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अंचलाधिकारी के माँग के अनुरूप ही सूखा राहत तैयार किया जाएगा।
उन्होनें कहा कि विभागीय निर्देशानुसार सूखा राहत पैकेट में 2.50 किलोग्राम चूड़ा, 01 किलोग्राम चना, 500 ग्राम चीनी/गुड़, 01 अदद् माचीस, 6 अदद मोमबत्ती एवं 02 पैकेट ओआरएस. दिया जाना है। वहीं फूड पैकेट में 05 किलोग्राम चावल, 01 किलोग्राम, 02 किलोग्राम आलू, 1/2 किलोग्राम नमक तथा हल्दी का छोटा पैकेट दिया जाना है।
उन्होंने कहा कि एयर ड्रॉप हेतु तैयार किये जाने वाली सूखा राहत/फूड पैकेट का वजन 10 किलोग्राम से अधिक का नहीं होना चाहिए।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…