झाड़ फूंक के नाम पर यौन शोषण करने मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: झाड़ फूंक के नाम पर यौन शोषण कर विवाहिता युवती को गर्भवती करने वाले मौलाना आलमगीर को गिरफ्तार कर रविवार को नेहरा थानाध्यक्ष ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विवाहिता युवती की ससुराल बहेड़ा थाना के एक गाव में है तथा उसकी मायके नेहरा थाना क्षेत्र में पड़ता है। बताया जाता है कि बाजितपुर थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी यह मौलाना नेहरा हाट चौक पर किराए के मकान में रहकर झाड़ फूंक के नाम पर ऐसे घिनौने काम किया करता था। बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व पीड़ित महिला की शादी हुई थी। इस बीच इसे कोई भी संतान नहीं हुआ तो इसकी चाहत में करीब तीन माह पूर्व पहली बार अपनी सास के साथ इस मौलाना के पास पहुंची थी।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…