बिहार की जनता पर थोपा जा रहा है प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना : धीरेंद्र झा।
दरभंगा: भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की नीतीश सरकार कॉर्पोरेट्स फ्रेंडली जनविरोधी प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना को बिहार की जनता पर थोप रही है। स्मार्ट मीटर के खिलाफ भारी आक्रोश है और राज्य के 70 प्रतिशत परिवार इसे झेलने की ही स्थिति में नहीं है। स्मार्ट मीटर के खिलाफ खड़े हो रहे चौतरफा आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को हर कीमत पर इसे वापस लेना होगा। सरकार बिना विकल्प के किसी योजना को उपभोक्ता के ऊपर थोप नहीं सकती है।
वे सोमवार को भाकपा माले कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। बिहार के ऊर्जा विभाग के 10 वर्षों के कार्यकाल का सोशल ऑडिट होना चाहिए। उपलब्ध सस्ती बिजली की जगह मंहगे दर पर सरकार बिजली क्यों खरीद रही है।अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में बिजली मंहगी क्यों है? आगे उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के सर्वोच्च अधिकारी का भ्रष्टाचार जग जाहिर है। ऐसे अधिकारी के भ्रष्टाचार पर श्वेत पत्र लाने के बदले सरकार भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सर्वे,स्मार्टमीटर और स्कीम वर्कर्स के वर्किंग वुमन की हकमारी भाजपा की नीतीश सरकार को ले डूबेगी।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…