Home Featured बिहार की जनता पर थोपा जा रहा है प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना : धीरेंद्र झा।
5 days ago

बिहार की जनता पर थोपा जा रहा है प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना : धीरेंद्र झा।

दरभंगा: भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की नीतीश सरकार कॉर्पोरेट्स फ्रेंडली जनविरोधी प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना को बिहार की जनता पर थोप रही है। स्मार्ट मीटर के खिलाफ भारी आक्रोश है और राज्य के 70 प्रतिशत परिवार इसे झेलने की ही स्थिति में नहीं है। स्मार्ट मीटर के खिलाफ खड़े हो रहे चौतरफा आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को हर कीमत पर इसे वापस लेना होगा। सरकार बिना विकल्प के किसी योजना को उपभोक्ता के ऊपर थोप नहीं सकती है।

Advertisement

वे सोमवार को भाकपा माले कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। बिहार के ऊर्जा विभाग के 10 वर्षों के कार्यकाल का सोशल ऑडिट होना चाहिए। उपलब्ध सस्ती बिजली की जगह मंहगे दर पर सरकार बिजली क्यों खरीद रही है।अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में बिजली मंहगी क्यों है? आगे उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के सर्वोच्च अधिकारी का भ्रष्टाचार जग जाहिर है। ऐसे अधिकारी के भ्रष्टाचार पर श्वेत पत्र लाने के बदले सरकार भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सर्वे,स्मार्टमीटर और स्कीम वर्कर्स के वर्किंग वुमन की हकमारी भाजपा की नीतीश सरकार को ले डूबेगी।

Share

Check Also

थानाध्यक्ष पर जबरन जमीन कब्जा करवाने का आरोप, एसएसपी से लगाई गुहार।

दरभंगा: किसी भी प्रकार की घटना घटने पर आमजनों केलिए स्थानीय थाना सुरक्षा एवं न्याय का प्रथ…