जिले में नहीं थम रही चोरी की घटना, दो मंदिरों से लाखों की चोरी।
दरभंगा: नेहरा थाना क्षेत्र की राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गोढ़ियारी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर एवं चम्पापट्टी रजवाड़ा स्थित रामजानकी मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के सामानों एवं जेवरातों की चोरी कर ली।
इस संबंध में बजरंगबली मंदिर के पुजारी वैद्यनाथ दास ने बताया कि चोरों ने भगवान का चांदी मुकुट 3 पीस, सोना-चांदी के 500 ग्राम के जेवरात, घड़ीघंटा 6 पीस, फूल के थाली-लोटा-प्लेट व अन्य बर्तन कुल 50 किलोग्राम, एलईडी 52 ईंच का एवं 12 हजार नगद राशि की चोरी कर ली है।
वहीं रामजानकी मंदिर के पुजारी कारी यादव ने बताया कि चोरों ने मंदिर के दोनों गेट का ताला तोड़कर भगवान के मुकुट चांदी का 4 पीस, वजन 5 सौ ग्राम, टीका व अन्य जेवरात चांदी का वजन 5 सौ ग्राम, फूका वर्तन 20 किलोग्राम, बैट्री 2 पीस, दान पेटी का राशि व नगद 25 हजार रुपए का चोरी चोरों के कर ली है।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष राज किशोर राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों मंदिरों का जायजा लिया तथा इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी। सूचना पाकर एसडीपीओ, बेनीपुर आशुतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक, बहेड़ा राज कुमार मंडल ने भी घटनास्थल का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल, तकनीकि सेल एवं खोजी कुत्ते की टीम को बुलाया गया था। सभी टीमों के पदाधिकारियों ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्यों को भी संग्रहित किया है। इसका उद्भेदन शीघ्र ही कर लिया जाएगा।
पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।
दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…