1 अरब के जीएसटी हेरा-फेरी मामले में दरभंगा से दो अकाउंटेंट गिरफ्तार।
दरभंगा:- अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से रैयाम थाना क्षेत्र के बंसारा गांव में बड़ी कारवाई करते हुए 1 अरब रुपये के जीएसटी के हेरा-फेरी के मामले में अकाउंटेंट विपिन झा और आशुतोष झा को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनो अरुणाचल प्रदेश में अकाउंटेंट का काम करते हैं। यह अपने क्लाइंट के जीएसटी रिटर्न फाइल करने में सौ करोड़ रुपये ज्यादा के हेरा-फेरी करने का आरोप लगा है। इस मामले अरुणाचल प्रदेश की पुलिस दोनों को टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग पर दरभंगा जिला के रैयाम थाना की पुलिस के सहयोग से उसके बंसारा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी को अरुणाचल पुलिस अपने साथ ले जाने की कानूनी प्रक्रिया करने में लगी है।
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…