Home Featured मिथिला क्षेत्र के आईजी ने सदर एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण।
4 weeks ago

मिथिला क्षेत्र के आईजी ने सदर एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण।

दरभंगा: मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने शुक्रवार की शाम पूर्व से प्रस्तावित सदर-वन एसडीपीओ ऑफिस का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण कर कांडों की गंभीर कांडों की समीक्षा के बीच संचिकाओं के रख-रखाव और उसके संधारन को लेकर एसडीपीओ अमित कुमार से पूछताछ कर कांडों की समीक्षा व पर्यवेक्षण में गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा। आईजी राजेश कुमार के साथ उनके एडमिन डीएसपी अजय प्रकाश, सिटी एसपी अशोक कुमार और इंस्पेक्टर भी साथ थे। करीब दो घंटे से अधिक तक गंभीरतापूर्वक कांडों की समीक्षा किया।

Advertisement
Share

Check Also

समाजसेवी ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर बिछड़े बेटे को मिलवाया।

दरभंगा: एक भटके हुए मानसिक रूप से कमजोर युवक को अपनों से मिलाकर हिंद मानव सेवा संस्थान के …