मिथिला क्षेत्र के आईजी ने सदर एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण।
दरभंगा: मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने शुक्रवार की शाम पूर्व से प्रस्तावित सदर-वन एसडीपीओ ऑफिस का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण कर कांडों की गंभीर कांडों की समीक्षा के बीच संचिकाओं के रख-रखाव और उसके संधारन को लेकर एसडीपीओ अमित कुमार से पूछताछ कर कांडों की समीक्षा व पर्यवेक्षण में गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा। आईजी राजेश कुमार के साथ उनके एडमिन डीएसपी अजय प्रकाश, सिटी एसपी अशोक कुमार और इंस्पेक्टर भी साथ थे। करीब दो घंटे से अधिक तक गंभीरतापूर्वक कांडों की समीक्षा किया।
समाजसेवी ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर बिछड़े बेटे को मिलवाया।
दरभंगा: एक भटके हुए मानसिक रूप से कमजोर युवक को अपनों से मिलाकर हिंद मानव सेवा संस्थान के …