Home Featured बहेड़ा पुलिस के दावों पर फिरा पानी, स्मार्ट क्लास से कंप्यूटर की चोरी।
23 hours ago

बहेड़ा पुलिस के दावों पर फिरा पानी, स्मार्ट क्लास से कंप्यूटर की चोरी।

दरभंगा: इन दिनों बहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस के लगातार नया चैलेंज खड़ा कर रहा है। दो दिनों पूर्व ही बेनीपुर एसडीपीओ ने अंतर जिला चोरों के गिरोह को पकड़ने का दावा पेश किया था। लेकिन फिर कन्थुडीह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की स्मार्ट क्लास में 1,75 000 के कंप्यूटर एवं अन्य सामानों की चोरी गुरुवार की रात हो गई।

Advertisement

ज्ञात हो कि बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दो माह के अंदर चार दर्जन से अधिक बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए मूल्य के गहना-जेवरात एवं नगदी उड़ा ले गए। जो पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई थी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने मोर्चा संभालते हुए बहेड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से चार अंतर जिला गिरोह के चोर के साथ-साथ नगद राशि गहना-जेवर एवं हथियार बरामद किए थे।

Advertisement

उसके बाद थाना परिसर में आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए पदाधिकारी ने चोरी की घटना पर रोक लगने की संभावना व्यक्त की थी, लेकिन चोरों ने पुलिस को एक बार पुन: चुनौती देते हुए 6 घंटे के अंदर कंथुडीह उच्च विद्यालय के क्लास रूम का ताला तोड़ते हुए बैट्री, इन्वर्टर, एलसीडी, लैपटॉप, प्रिंटर, लेजर मशीन सहित अन्य कई कीमती सामानों की चोरी कर ली। इस संबंध में प्रधानाध्यापक विधान चंद्र प्रसाद द्वारा विभागीय पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।

दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…