पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।
दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटना शनिवार की देर शाम की है। मृतक सिपाही की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिलथाना क्षेत्र के टौफिर करारी टोला निवासी देवन यादव के पुत्र संजीव कुमार यादव(38) के रूप में हुई है।
लहेरियासराय थाने की पुलिस ने आनन-फानन में डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिसके बाद अल्लपट्टी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि स्वजन को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की प्रक्रिया निपटाई जाएगी।
एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सिपाही 112 में लहेरियासराय थाने में प्रतिनियुक्त थे । ड्यूटी के बाद पूलिस लाइन में अपने अन्य साथियों के वॉली बॉल खेलने आये। इसी दौरान वे मैदान में खड़े- खड़े ही अचानक गिरकर बेहोश हो गए ।अस्पताल पहुंचाने के दौरान उनकी मौत ह्रदय गति रुक जाने की वजह से हो गया
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…