Home Featured दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
23 hours ago

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना किया जाना जरूरी है। बिहार के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आमजनों की सुविधा के लिए इसके स्थापना हो जाने से लोगो को आर्थिक रूप से बचत के साथ साथ समय और अन्य संसाधनों की काफी बचत होगी।

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। सांसद डॉ. ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिथिला क्षेत्र दिए गए योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा सहित पूरे मिथिला में विकास की गंगा बह रही है। एयरपोर्ट, एम्स, दरभंगा शहर के आरोबी, जैसे मुद्दों पर हो रहे विकास कार्यों के बदौलत दरभंगा और मिथिला का विकास देश के मानचित्र पर स्थापित किया जा रहा है।

Advertisement

इन विकास कार्यों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योगदानों की जितनी चर्चा की जाय वह कम है। वास्तविक रूप से बिहार के सीएम नीतीश कुमार विकास कार्यों के लिए पर्यायवाची शब्द बन चुके हैं। सासंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट के दौरान उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण तथा एयरपोर्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शिलान्यास होने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महती भूमिका रही है, जिसके लिए साढ़े करोड़ मिथिलावासियों के ह्रदय में सीएम सदैव जीवंत रहेंगे।

Advertisement

सीएम से भेंट के दौरान सांसद डा ठाकुर ने विभिन्न मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि दरभंगा में आईआईटी , एनआईटी, निफ्ट, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जैसे मुद्दों के लिए शीघ्र पहल शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि दरभंगा मिथिला क्षेत्र की अघोषित राजधानी मानी जाती है इसलिए अब यहां इस तरह की उच्चतर संस्थानों का होना जरूरी है।

Advertisement
Share

Check Also

पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।

दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…