Home Featured बिहार दिवस पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, कई कलाकार आमंत्रित।
2 weeks ago

बिहार दिवस पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, कई कलाकार आमंत्रित।

दरभंगा: बिहार दिवस समारोह 2025 के तहत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में ऑडिटोरियम दरभंगा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम में बिहार और जिले के उत्कृष्ट कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। पूर्व संध्या यानी शुक्रवार को पूरा समाहरणालय परिसर को नीले रंग के लाइट से सजाया गया है।

कार्यक्रम में गायन, नृत्य, मिथिला पेंटिंग, टेराकोटा कार्यशाला और मंच संचालन से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

Advertisement

प्रतिभागियों में ऋषिकेश कुमार मिश्रा (गायन), डॉ. सुमित मल्लिक (ध्रुपद गायन), सौम्या मिश्रा (मैथिली लोकगीत एवं पार्श्व गायन), साहित्य मल्लिक और संगीत मल्लिक (गायन), नंद किशोर साहू (गीतकार/साहित्यकार), अशोक कुमार सिंह (सांस्कृतिक कार्यक्रम), मोहित कुमार (नृत्य कला), सवीर (सांस्कृतिक कार्यक्रम), जगदीश पंडित और गुड्डू पंडित (टेराकोटा प्रशिक्षक), रौशन राज और तारा कुमारी (मिथिला पेंटिंग/टेराकोटा प्रशिक्षक), सागर सिंह और राम बुझावन यादव रमाकर (मंच संचालक), कुमारी चंदना (शास्त्रीय नृत्य ओडीसी), किलकारी दरभंगा (सांस्कृतिक प्रस्तुति), प्रो. बीरेंद्र नारायण सिंह और प्रो. उमेश कुमार (मिथिला पेंटिंग विशेषज्ञ) शामिल हैं।

Advertisement

नेहरू स्टेडियम दरभंगा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें बालक और बालिका वर्ग के लिए कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई है। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने वरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न संभागों का गठन किया है। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में जिलेवासियों को आमंत्रित किया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…