जिलाधिकारी के जनता दरबार में 39 मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जनता दरबार में 39 से अधिक मामलों की सुनवाई की। कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें, ताकि फरियादियों को बार-बार जनता दरबार न आना पड़े।
हर शुक्रवार दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार लगता है। इस बार समाज कल्याण, ऊर्जा, ग्रामीण कार्य, गृह, पथ निर्माण, शिक्षा, श्रम संसाधन, खाद्य एवं उपभोक्ता, स्वास्थ्य, पंचायती राज, राजस्व और पारिवारिक विवाद से जुड़े मामलों पर सुनवाई हुई। कुछ मामलों के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को फोन पर भी निर्देश दिए गए।

डीएम ने चार बुजुर्गों को मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन और तीन विधवा महिलाओं को लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, आईटी सहायक पूजा कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।
दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…