विजन बिहार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
दरभंगा: भाजपा के रास्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी आगामी चार फरवरी को दरभंगा आएंगे। वे यहां दरभंगा ऑडिटोरियम में दोपहर 12.30 बजे जिले के लोगों से रू-ब-रू होगे। इस कार्यक्रम के लिए विजन बिहार-2025 विभा के लोग जिले के सभी विस क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं।
इसी क्रम में बहादुरपुर के खैरा गांव में सामजिक कार्यकर्ता बिट्टू सिंह के नेतृत्व में सांसद के करीबी राकेश सिंह के साथ विभा के लोग पहुंचे और वहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर रमन सिंह, सोनू सिंह, पल्लव सिंह, ज्वाला प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…