Home Featured विजन बिहार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
February 1, 2023

विजन बिहार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान।

दरभंगा: भाजपा के रास्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी आगामी चार फरवरी को दरभंगा आएंगे। वे यहां दरभंगा ऑडिटोरियम में दोपहर 12.30 बजे जिले के लोगों से रू-ब-रू होगे। इस कार्यक्रम के लिए विजन बिहार-2025 विभा के लोग जिले के सभी विस क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं।

Advertisement

इसी क्रम में बहादुरपुर के खैरा गांव में सामजिक कार्यकर्ता बिट्टू सिंह के नेतृत्व में सांसद के करीबी राकेश सिंह के साथ विभा के लोग पहुंचे और वहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर रमन सिंह, सोनू सिंह, पल्लव सिंह, ज्वाला प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…