Home Featured अधिकारी से वार्ता के बाद संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त।
February 1, 2023

अधिकारी से वार्ता के बाद संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त।

दरभंगा: अधिकारी से सफल वार्ता होने पर 31 जनवरी को बेनीपुर में मां जगदंबा हॉल्ट संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त हो गया। धरनार्थियों का शिष्टमंडल रामकुमार झा के नेतृत्व में एसडीएम से वार्ता किया।

Advertisement

एसडीएम बेनीपुर ने कहा कि डीएम के पत्र का अनुपालन भेज दिया गया है। प्रशासन नियमानुसार जाम हटवाने हेतु तत्पर है। डीएम को पुन प्रतिवेदन भेजकर हालात से अवगत करवाने की बात कही गई। धरनार्थियों ने कहा कि सात दिन में जाम नहीं हटाने पर पुन स्थगित धरना प्रारंभ किया जाएगा। सीओ भुवनेश्वर झा धरनास्थल पर जाकर धरना स्थगित करवाया।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…