अधिकारी से वार्ता के बाद संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त।
दरभंगा: अधिकारी से सफल वार्ता होने पर 31 जनवरी को बेनीपुर में मां जगदंबा हॉल्ट संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त हो गया। धरनार्थियों का शिष्टमंडल रामकुमार झा के नेतृत्व में एसडीएम से वार्ता किया।
एसडीएम बेनीपुर ने कहा कि डीएम के पत्र का अनुपालन भेज दिया गया है। प्रशासन नियमानुसार जाम हटवाने हेतु तत्पर है। डीएम को पुन प्रतिवेदन भेजकर हालात से अवगत करवाने की बात कही गई। धरनार्थियों ने कहा कि सात दिन में जाम नहीं हटाने पर पुन स्थगित धरना प्रारंभ किया जाएगा। सीओ भुवनेश्वर झा धरनास्थल पर जाकर धरना स्थगित करवाया।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…