Home Featured बाढ़ राहत अनुदान की सूची में हेराफेरी के आरोपी दो शिक्षकों को भेजा गया जेल।
February 1, 2023

बाढ़ राहत अनुदान की सूची में हेराफेरी के आरोपी दो शिक्षकों को भेजा गया जेल।

दरभंगा: गौड़ाबौराम प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की अनुशंसा पर बीईओ ने प्रखंड के दो शिक्षक को सेवा से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

Advertisement

निलंबित किए गये शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय तेनुआ के शिक्षक शहजाद व मध्य विद्यालय बौराम के शिक्षक संजीव पासवान का नाम शामिल हैं। गौड़ाबौराम प्रखंड के बीईओ रामचंद्र यादव ने उक्त दोनों शिक्षकों के निलंबित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उपरोक्त दोनों शिक्षकों के विरुद्ध बाढ राहत अनुदान वितरण के लिए बनी सूची में हेराफेरी कर सरकारी राशि के गबन के आरोप में जिलाधिकारी के आदेश पर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है।

इधर, बीईओ ने बताया कि बडगांव थाना पुलिस ने मामले के नामजद आरोपी उपरोक्त दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, सम्प्रति दोनों शिक्षक बेनीपुर जेल में बंद हैं।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…