Home Featured 19 फरवरी को होगी केएसडीएसयू सीनेट की बैठक, तैयारी शुरू।
February 1, 2023

19 फरवरी को होगी केएसडीएसयू सीनेट की बैठक, तैयारी शुरू।

दरभंगा: केएसडीएसयू में 19 फरवरी को होने वाली सीनेट की बैठक को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो शशिनाथ झा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सीनेट की बैठक को लेकर तैयारी की समीक्षा की गई। साथ ही इस बैठक से पूर्व होने वाली कई बैठक की तिथि निर्धारित की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 8 फरवरी को संबंधन समिति की बैठक होगी, जिसमें विभिन्न कॉलेजों से प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन पर उपस्थित सदस्यों के बीच विमर्श किया जाएगा एवं इसके संबंध में अंतिम निर्णय ली जाएगी। 9 फरवरी को वित्त समिति की बैठक होगी, जिसमें विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों एवं स्ववित्तपोषित संस्थाओं का समेकित बजट का प्रारूप सदस्यों के बीच प्रस्तुत किया जाएगा एवं इस बजट के प्रावधानों पर सदस्यों के द्वारा दी गई स्वीकृति के बाद इसे सिंडिकेट की बैठक में रखा जाएगा। वित्त समिति की बैठक के बाद 11 फरवरी को सिंडिकेट की बैठक निर्धारित की गई है। इस बैठक में उक्त बजट को प्रस्तुत कर सिंडिकेट के सदस्यों के बीच विचार विमर्श कर इस पर स्वीकृति ली जाएगी।

Advertisement
Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…