Home Featured बजट को जनविरोधी, गरीब विरोधी व किसान विरोधी बताकर सीपीआईएम ने किया प्रदर्शन।
February 2, 2023

बजट को जनविरोधी, गरीब विरोधी व किसान विरोधी बताकर सीपीआईएम ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने बजट को जनविरोधी, गरीब विरोधी व किसान विरोधी करार देते हुए गुरुवार को लहेरियासराय टावर पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

Advertisement

लहेरियासराय पोलो मैदान से निकलकर आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय होते हुए प्रदर्शनकारी लहेरियासराय टावर पहुंचे। वहां केंद्र सरकार की वित्त मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पेश बजट में छात्रों की शिक्षा, आम लोगों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में किसी भी प्रकार के सुधार का कोई भी प्रावधान नहीं रखा गया है। वहीं सभा की अध्यक्षता जिला सचिव मंडल सदस्य दिनेश झा ने की। पार्टी के जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू ने बजट के खिलाफ गांव-गांव में केंद्र सरकार के बजट का पुतला दहन करने का आह्वान किया। पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा यह धन्ना सेठों के पक्ष का बजट है। सभा को जिला कमेटी सदस्य गोपाल ठाकुर, राम सागर पासवान, नीरज कुमार, नरेंद्र मंडल आदि ने संबोधित किया।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…