Home Featured चौर में तेजाब से जले अज्ञात महिला का मिला शव, इलाके में सनसनी।
February 2, 2023

चौर में तेजाब से जले अज्ञात महिला का मिला शव, इलाके में सनसनी।

दरभंगा: गुरुवार की शाम विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढैला गांव के घड़घड़ा जोरी चौर में मोतीबुर रहमान की तोरी के खेत में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला। सूचना पर पहुंचे बिशनपुर थाना के एके दत्ता ने बताया कि लगभग तीन बजे थाना को सूचना मिला।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि खेत में घास करने वाली महिलाओं ने लाश को देखा और शोर मचाया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में गोढैला, धनुकी, भलुआही विशनपुर पोअरिया के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। लेकिन लाश की पहचान नहीं की जा सकी। हरे रंग की साड़ी में लाश का चेहरा पूरी तरह विकृत है। लगता है चेहरे पर एसिड डाला गया है। लाश के पैर बंधे हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि घटना को अंजाम अन्यत्र दिया गया है।

लाश के चारों तरफ का तोरी का पेड़ हरा ही था। महिला काले रंग की शाल ओढ़े हुई है। गले में मफलर की तरह नारंगी रंग का गमछा लिपटा हुआ है ।लाश से थोड़ी दूरी पर एक उजले काले रंग का ऊनी साल गिरा हुआ है। लाश के नजदीक एक चप्पल भी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…