इंटर की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को स्कूल बस ने मारी टक्कर, एक की मौत।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: शनिवार की सुबह जिले के सदर थानाक्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इंटर की पररीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। घटना में एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो का गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
मृत छात्र की पहचान केवटी थाने के छतवन गोट गांव के मनोज कुमार सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह के रूप में की गयी है। घायल दोनों छात्र भी इसी गांव के राम बहादुर साह के पुत्र चंदन कुमार साह तथा विशनपुर गांव के ध्यानी पासवान के पुत्र अमन कुमार पासवान हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनो छात्र परीक्षा देने दरभंगा जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेन रफ्तार से जा रही हैरो इंग्लिश स्कूल की बस ने बाइक को सदर थानाक्षेत्र के लोआम में खरही चौक के निकट टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सभी को तुरंत डीएमसीएच पहुंचाया गया।
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…