Home Featured डीएमसीएच में भर्ती पत्नी को देखने जा रहे पति की सड़क हादसे में मौत।
March 23, 2023

डीएमसीएच में भर्ती पत्नी को देखने जा रहे पति की सड़क हादसे में मौत।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क के किनारे हरहच्चा ददरवारा मोड़ पर गुरुवार की अहले सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। वह डीएमसीएच में भर्ती अपनी पत्नी को देखने जा रहा था। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव के देवानंद ईश्वर के पुत्र 26 वर्षीय सीतेश ईश्वर के रूप में की गयी है।

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में पहुंची बहेड़ी थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया गया है कि बाइक सवार युवक बुधवार की देर रात लहेरियासराय की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस हादसे में युवक के सिर और छाती में गंभीर चोट आई थी। बाइक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि बाइक की रफ्तार अधिक रही होगी या फिर किसी बड़े वाहन से साइड लेने के क्रम में यह दुर्घटना हुई होगी। घटनास्थल की जगह बाइक सवार का हेलमेट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया। हरहच्चा ददरवारा गांव में सीतेश की बहन की ससुराल है। सीतेश भाई में अकेला था। उसे एक छोटी व एक बड़ी बहन है। दोनों की शादी हो चुकी है। सीतेश का गांव दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र की सीमा से सटा हुआ है। इस वजह से उस गांव के लोग इलाज के लिए समस्तीपुर की जगह दरभंगा आना पसंद करते हैं।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…