डीएमसीएच में भर्ती पत्नी को देखने जा रहे पति की सड़क हादसे में मौत।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क के किनारे हरहच्चा ददरवारा मोड़ पर गुरुवार की अहले सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। वह डीएमसीएच में भर्ती अपनी पत्नी को देखने जा रहा था। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव के देवानंद ईश्वर के पुत्र 26 वर्षीय सीतेश ईश्वर के रूप में की गयी है।
सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में पहुंची बहेड़ी थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया गया है कि बाइक सवार युवक बुधवार की देर रात लहेरियासराय की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस हादसे में युवक के सिर और छाती में गंभीर चोट आई थी। बाइक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि बाइक की रफ्तार अधिक रही होगी या फिर किसी बड़े वाहन से साइड लेने के क्रम में यह दुर्घटना हुई होगी। घटनास्थल की जगह बाइक सवार का हेलमेट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया। हरहच्चा ददरवारा गांव में सीतेश की बहन की ससुराल है। सीतेश भाई में अकेला था। उसे एक छोटी व एक बड़ी बहन है। दोनों की शादी हो चुकी है। सीतेश का गांव दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र की सीमा से सटा हुआ है। इस वजह से उस गांव के लोग इलाज के लिए समस्तीपुर की जगह दरभंगा आना पसंद करते हैं।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…