Home Featured जिला परिषद् कार्यालय पर जिप सदस्यों ने शुरू किया आमरण अनशन।
March 24, 2023

जिला परिषद् कार्यालय पर जिप सदस्यों ने शुरू किया आमरण अनशन।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह जिप सदस्य अमित ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने जिला परिषद में कुव्यवस्था, मनमानी एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिप कार्यालय परिसर में शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू किया है।

अनशन स्थल पर मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज ने कहा कि जिला परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रशासनिक निरंकुशता एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है। मिथिलावादी नेता गोपाल चौधरी ने कहा कि मिथिलावादी जिप सदस्यों के साथ उपेक्षा का व्यवहार हो रहा है। 22 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह नहीं चलेगा। संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह घनश्यामपुर से जिप सदस्य धीरज कुमार झा ने कहा कि जिप सदस्यों की अनुशंसित मनरेगा योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी जा रही है, जबकि प्राक्कलन, तकनीकी स्वीकृति आदि सब मिल गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिला परिषद से मनरेगा में मटेरियल पेमेंट की कोई प्रक्रिया नहीं की गयी है। अनशनकारी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार एवं जिप सदस्य बेनीपुर अमित ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद से फाइल भूत लेकर चला जाता है। जिप शिक्षा समिति अध्यक्ष सागर नवदिया ने कहा कि हम 13 सूत्री मांगोंको लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। मौके पर एमएसयू राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना, अर्जुन कुमार दास, नारायण मिश्रा, जिप सदस्य धीरेन्द्र मिश्र, चंदू मिश्रा, नीरज भारद्वाज, अविनाश सहनी, दीपक डायना, संतोष साहू, गौतम झा, केशव झा, अभिषेक कुमार झा, गोपाल कुमार झा, हर्ष कुमार मिश्रा, केशव मिश्रा, झमेली राम आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…