नवविवाहिता ने फंदे से लटक कर दी जान।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर दुर्गा मंदिर के पास शुक्रवार की दोपहर एक नवविवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान राजा साह की पत्नी अमेरिका देवी के रूप में हुई है। अमेरिका का शव छत में लगी पाइप में साड़ी के सहारे झूलता हुआ पाया गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गई। घटना को लेकर मृतका की सास विजय साह की पत्नी रीना देवी ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा राजा कल से मुजफ्फरपुर में है। पति सुबह काम पर चले गये थे। वह मझली बेटी के साथ किसी काम से शिवधारा बाजार गई थी। घर में सिर्फ उसकी छोटी बेटी ज्योति कुमारी (14) व पुत्रवधू अमेरिका थी। कुछ देर बाद बेटी ने फोन कर बताया कि जल्दी आओ, भाभी घर बंद कर हाथ काट रही है। रीना भागी-भागी अपने घर पहुंची। किसी तरह अमेरिका के कमरे का दरवाजा खोला गया। घर में वह साड़ी का फंदा लगाकर छत के लोहे से झूल रही थी। रीना के हल्ला करने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। रीना के शव को छत के लोहे से खोलकर नीचे रखा गया।
अमेरिका को एक निजी चिकित्सक के यहा ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच लाया गया। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि मृतका के मायके वाले को बुलाया जा रहा है। वे लोग जैसा आवेदन देंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी।
दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।
देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: मंगलवार की शाम एक मोबाइल दुकान में बदमाशों ने जमकर तोड़फो…