Home Featured बड़ी खबर: जदयू विधायक के चचेरे भाई के पानी के प्लांट से भारी मात्रा में शराब बरामद।
April 6, 2023

बड़ी खबर: जदयू विधायक के चचेरे भाई के पानी के प्लांट से भारी मात्रा में शराब बरामद।

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी की सफलता का ढोल पीटने वाले नीतीश कुमार के पार्टी के विधायक के रिश्तेदार भी इसबार लपेटे में आ गए हैं। जिले के कुशेश्वरस्थान के जदयू विधायक अमन भूषब हजारी के करीबी उनके चचेरे भाई प्रकाश भूषण हजारी के पानी के प्लांट से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। हालांकि मौके से सभी फरार हो गए और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Advertisement

इसकी पुष्टि करते हुए कुशेश्वरस्थान के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है तथा आगे की कारवाई की जा रही है।

बताया जाता है कि प्रकाश भूषण हजारी गत नगर निकाय चुनाव में मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी भी थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…