मोबाइल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
दरभंगा: विवि थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। वे सदर थाना क्षेत्र के गंगवाड़ा निवासी अजय कुमार पासवान, सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी दिव्य मुनि झा व विवि थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी निवासी ओम प्रकाश पासवान हैं।
यह जानकारी सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने देते हुए कहा कि गत चार अप्रैल को मोबाइल चोरी के आरोप में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला मोड़ निवासी सुमित कुमार बाड़ी व बेला दुल्लाह निवासी मुकेश यादव उर्फ मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश पासवान के पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद हुआ है। अजय कुमार पासवान के पास से चोरी का दोनों सिम बरामद हुआ। वहीं दिव्य मुनि झा चोरी का मोबाइल बेचवाने का काम करता था। इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के छपकी निवासी मो. लीलू के घर से भी चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…