दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का पिता ने लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव में दहेज की खातिर ससुराल वालों की ओर से एक विवाहिता की हत्या कर शव को दफना देने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मृतका के पिता सुपौल बाजार शेखपुरा निवासी मो. फैज अहमद ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि अपनी पुत्री अफसाना परवीन की शादी 11 मार्च 2021 को रूपनगर गांव के मो. लाल के पुत्र मो. इजहार से मुस्लिम रीत-रिवाज से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपए देने की मांग करने लगे। नहीं देने पर मेरी पुत्री को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच एक सप्ताह पूर्व अफसाना की उसके पति मो. इजहार, ससुर मो. लाल एवं सास सैफुल खातून सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी ओर शव को दफना दिया। इधर, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अफसाना ने आत्महत्या की है। फिलहाल यह जांच का विषय है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…