देशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार।
दरभंगा: सकतपुर थानाक्षेत्र के शराब तस्करों के विरुद्ध चल रहे धर – पकड़ अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने आवाम गांव में छापेमारी कर 46 बोतल देसी शराब के साथ तीन को धर-दबोचा। जबकि एक शराब तस्कर भाग निकलने में सफल हो गया।
थानाध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही आवाम गांव में त्वरित कार्रवाई कर जहां चन्दन कुमार महतो को 300 एमएल देसी मामा श्री ब्राण्ड के 10 बोतल शराब के साथ धर -दबोचा, वही इसी ब्राण्ड के 9 बोतल शराब के साथ लालो देवी (पति आनंद महतो), व 15 बोतल शराब के साथ आशा देवी (पति शंभू महतो) को धर दबोचा। पुलिस ने शंकर महतो के यहां 12 बोतल शराब तो बरामद की। लेकिन शंकर महतो भाग निकलने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष श्री कुणाल ने बताया कि चारों शराब तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। वही फरार शराब तस्कर की धर- पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…