Home Featured मोहम्मदपुर स्टेशन के नजदीक बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेनों का परिचालन बाधित।
April 8, 2023

मोहम्मदपुर स्टेशन के नजदीक बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेनों का परिचालन बाधित।

दरभंगा: दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के मोहम्मदपुर स्टेशन के पास गिट्टी लदी मालगाड़ी की तीन बोगिया बेपटरी होने से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया ।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित है और कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं। गनीमत की बात है कि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल रेलवे ट्रैक पर बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने की कोशिश की जा रही है ताकि जल्द से जल्द परिचालन सामान्य हो सके।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…