Home Featured नगर आयुक्त ने आवास योजना को लेकर की समीक्षा बैठक।
April 8, 2023

नगर आयुक्त ने आवास योजना को लेकर की समीक्षा बैठक।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में नगर आयुक्त सह प्रभारी उप विकास आयुक्त कुमार गौरव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रखंड वार समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि बहेड़ी, बेनीपुर, सिंहवाड़ा, अलीनगर, घनश्यामपुर एवं जाले में लंबित आवासों की संख्या सर्वाधिक है।

Advertisement

समीक्षा के दौरान प्रभारी उप विकास आयुक्त ने 16 अप्रैल तक बहेड़ी, बेनीपुर, सिंहवाड़ा, को 200 आवास पूर्ण कराने, अलीनगर, घनश्यामपुर, जाले को 150 आवास पूर्ण कराने तथा बहादुरपुर, केवटी, बिरौल, दरभंगा, कुशेश्वरस्थान, हनुमाननगर एवं गौड़ाबौराम को 100 आवास पूर्ण कराने तथा किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनीगाछी, हायाघाट एवं तारडीह को 50 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिस आवास सहायक के यहां 75 से अधिक स्वीकृत आवास बनवाना लंबित पाया जाएगा, उनसे स्पष्टीकरण की जाए।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 215 के लक्ष्य के विरुद्ध 07 अप्रैल तक 59 आवास पूर्ण कराए गए हैं।

वैसे प्रखंड विकास पदाधिकारी जिन्होंने स्वीकृत आवास के लिए प्रथम किस्त की राशि दे दिया है, उन्हें द्वितीय किस्त की राशि देने एवं जिन आवासों के लिए द्वितीय किस्त की राशि दी जा चुकी है, उन्हें 16 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य की समीक्षा में पाया गया कि 08 प्रखंडों में अभी तक कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।

इसके साथ ही जहाँ डब्लूपीयू कार्यरत है, वहां के उपभोक्ताओं से प्रतिमाह 30 रुपये की वसूली की जानी है, ताकि कचरा संग्रह के लिए संधारित ठेला एवं अन्य उपकरण के क्षतिग्रस्त होने पर उनकी मरम्मति कराई जा सके।

बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि आवास योजना के जिन लाभुकों द्वारा आवास योजना की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करवाया जा रहा है, उनके आधार न0 से जुड़े हुए बैंक खाता को फ्रीज करवा दिया जाए, ताकि उनसे  राशि की वसूली की जा सके।

उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभुक के द्वारा प्रथम किस्त की राशि लेने के उपरांत भी आवास निर्माण नहीं करवाया जा रहा है तो, उन्हें राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिलवा दिया जाए, ताकि वे अपने घर का निर्माण स्वयं कर सके।

बैठक में बताया गया कि जिन आवास सहायकों की प्रगति नहीं होती है, उन्हें पद से हटाया जाएगा।

बैठक में उप निदेशक, जनसम्पर्क पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार गुप्ता, डीआरडीए के प्रभारी निदेशक राहुल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…